Nature

गुरुवार की रात्रि में परसपुर में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत

गुरुवार की रात्रि में परसपुर में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
परसपुर गोण्डा। स्थानीय परसपुर क्षेत्र के मधईपुर खाण्डेराय के जुड़े तालाब के समीप गुरूवार की रात्रि में ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ होने की आशंका जताई गई, जिससे सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये। वहीं ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के मधईपुर खाण्डेराय के जुड़े तालाब के समीप गुरूवार की रात्रि में करीब 8 बजे गलिबहा मोड़ पर तेंदुआ होने की आशंका जताई गई जिससे मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि मुसौली से गलिबाहा मार्ग पर तेंदुआ देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव के प्रधान विनोद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी डंडे से लैंस होकर हाँका लगाया। मालूम हो कि गत 18 जुलाई को परसपुर क्षेत्र के रगड़गंज मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट तेंदुआ दिखने पर दहशत फैल गई थी। पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी अपने दल बल के साथ पहुचें थे और ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी देकर पिंजरा भी लगाये थे। लेकिन तेंदुआ नही दिखा। दस दिन बाद वहां से करीब चार किमी दूर उत्तर दिशा में गलिबहा मोड़ के पास रात्रि 8 बजे के करीब फिर से दस्तक देकर ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीँ सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी छानबीन करने में जुट गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature