Nature

विद्युत विभाग के जेई पर दबंगई पूर्वक उपभोक्ताओं की लाइन कटवाने का लगा आरोप

विद्युत विभाग के जेई पर दबंगई पूर्वक उपभोक्ताओं की लाइन कटवाने का लगा आरोप
करनैलगंज गोंडा। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र
के अन्तर्गत ग्राम मीनापुर शेखन पुरवा में मीटर रीडिंग चेक करने आए विद्युत कर्मियों  की मनमानी व मांगे गए गाड़ी का तेल खर्च उपभोक्ताओं द्वारा देने से मना करने से विद्युत् कर्मियों के इशारे पर जेई द्वारा  दबंगई पूर्वक उपभोक्ताओं की लाइन कटवाने का उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। 
मामला पावर हाउस करनैलगंज का है, जिसके अन्तर्गत ग्राम मीनापुर शेखन पुरवा में मीटर रीडिंग चेक करने आए विद्युत कर्मियों द्वारा रीडिंग चेक करके सबको बिल दिया गया, जिस पर उपभोक्ताओं ने 2 दिन का समय मांगते हुए कहा कि सोमवार तक बिजली का बिल जमा कर देंगे। लेकिन  विद्युत कर्मियों ने अपनी मनमानी करते हुए व गाड़ी का तेल का खर्चा मांगते हुए कहा कि कुछ थोड़ा बहुत दे दो हम कनेक्शन नहीं काटेंगे और चले जाएंगे। जिस पर उपभोक्ताओं ने पैसा देने से मना किया और बिजली कर्मियों से लिखित में मांगने लगे कि आप मुझे लिखित में दीजिए फिर बिजली काट दीजिए‌। उसके बाद आए हुए बिजली कर्मी आग बबूला हो गए और सीधे जे ई को फोन कर दिया और कहा कि साहब यह लोग चार-पांच सौ रुपए भी देने को मोहताज हैं जिस पर उपभोक्ताओं ने पैसा देने को कहा और बदले में बिजली का बिल मांगा। उस पर आए हुए बिजली कर्मी ने बिल देने से इनकार कर दिया और जेई के आदेश पर लाइन कटवा दी। जिसके वजह से उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature