Nature

कर्नलगंज कोतवाली पुलिस का तानाशाही पूर्ण कारनामा उजागर

कर्नलगंज कोतवाली पुलिस का तानाशाही पूर्ण कारनामा उजागर

(दरोगा बोले दस हजार दो नही तो मुकदमा करके भेजूंगा जेल) 
  
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुम्हरगढ़ी में मामूली विवाद में पुलिस पाँच लोगों को पकड़ लाई, सुबह दोनों पक्ष सुलह कर लिये मगर पुलिस की मांग पूरी न करने पर उन्हें बैठाये रखा गया। जबकि दोनों पक्ष के आवेदकों ने आनलाइन सुलहनामा दाखिल किया फिर भी पुलिस ने उन्हें नही छोड़ा। 

प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कुम्हरगढ़ी से जुड़ा है, यहां के निवासी दीपक मौर्य व अखिलेश मौर्य ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आनलाइन सुलह नामा भेजकर दोनो पक्ष के लोगों को पुलिस हिरासत से मुक्त कराने की मांग की गयी। सुलहनामा में कहा गया है कि बीते शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे दोनो पक्षों के बीच बात ही बात में मामूली विवाद हो गया। दोनो पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्ष से पांच लोगों को अपने साथ कोतवाली ले आई, जहां हल्का दरोगा दोनो पक्षों को अपने कमरे पर ले गए और रात्रि भर वहीं बैठाए रखा। सुबह होने पर तहरीर देने वाले दोनो पक्ष आपस मे सुलह करके लिखित रूप से सुलहनामा हल्का दरोगा के कमरे पर लेकर पहुंचे जहां दरोगा के साथ एक सिपाही भी मौजूद था। आरोप है कि दोनों पक्ष ने संयुक्त रूप से सुलहनामा की कापी दिया जिसे देखकर दरोगा व सिपाही भड़क उठे और कांपी फेंकते हुये दस हजार रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की धमकी दिये और रविवार की शाम को धारा 151 तहत चालान करके न्यायालय भेज दिये। मामले में जानकारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज सुधीर सिंह के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature