Nature

पेड़ लगाएं जलवायु शुद्ध बनाएं वृक्षारोपण कार्यक्रम रजीउद्दीन बच्छन

पेड़ लगाएं जलवायु शुद्ध बनाएं वृक्षारोपण कार्यक्रम रजीउद्दीन बच्छन
जरवल बहराइच

वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में आज जरवल कस्बा के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन

 जनशक्ति के पदाधिकारी तथा नगर के कर्मचारी सभासद गण ने अपना पूरा सहयोग देकर के कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें जरवल कस्बा के समाजसेवी किसान नेता भाकियू जनशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव युवा रजीउद्दीन बच्छन ने ऐसी जगहों को चिन्हित किया जहां पर पेड़ो की आवश्यकता थी उन जगहों पर विभिन्न प्रकार के छायादार पेड़ो को लगाया गया।
और लोगों से अपील किया कि आप भी अपने आस-पास जहा भी पेड़ों की आवश्यकता है पेड जरूर लगाऐ पेड़ हमारी जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है। पेड़ हमें फल देते है, तथा लकड़ी देते है, जिससे हम अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करते हैं । 

उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी बहराइच डा० दिनेश चन्द्र जी के द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर जनपद बहराइच को हरा भरा बनाने में भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के सभी पदाधिकारियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया। जनपद के विभिन्न हिस्सों में पेड़ो को लगाने के लिए आगे भी कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव चन्द्र भान सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुकीद सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष बहराइच  धरम चन्द्र महेश, जिला महासचिव मोहम्मद आसिफ,भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष नसीम अहमद, वर्तमान सभासद मोहम्मद शरीब, नगर पंचायत जरवल के वर्तमान लेखा लिपिक शाहिद अली बाबू, ओमान खान, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद साबान, राम उदित शर्मा, मोहम्मद उमर, जीशान अहमद, फरमान अंसारी, फार्मेसिस्ट युवा नेता तुफैल उवैसी ने अपना पूरा सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature