Nature

ग्राम सभा के विकास कार्यो में धांधली की शिकायत करना एक युवक को पड़ा मंहगा

ग्राम सभा के विकास कार्यो में धांधली की शिकायत करना एक युवक को पड़ा मंहगा
कर्नलगंज, गोण्डा। ग्रामसभा में कराये गए विकास कार्यो में धांधली की शिकायत करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। मामले में रास्ते मे गाड़ाबंदी करके उसकी जमकर पिटाई कर दी गई मगर समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम गुरसड़ी से जुड़ा है। यहां के निवासी जितेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि बीते 25 जुलाई को उसने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में की गई धांधली की जांच कराने की मांग की थी। उसी को लेकर बुधवार की देर शाम गाड़ाबंदी करके उसे रोंककर जमकर पिटाई कर दी गई। यही नही पुनः शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी गई है। उक्त प्रकरण में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रभारी कोतवाल शादाब आलम ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। हल्का दरोगा को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature