Nature

मध्याहन भोजन का पांच ठेलिया खाद्यान्न 50 बोरी पकड़ा गया

मध्याहन भोजन का पांच ठेलिया खाद्यान्न 50 बोरी पकड़ा गया

रुपईडीहा बहराइच । माल गोदाम रोड स्थित पूर्व प्रधान मोहम्मद जुबेर फारुकी के घर सरकारी मिड डे मिल का  गल्ला कोटेदार कन्हई लाल की दुकान से 50 बोरी गल्ला उठा कर पांच ठेलियों पर रखने के लिए निकला ।
 जिसमें से 20 बोरी गल्ला पूर्व प्रधान घर पर पहुंच गया। लेकिन 30 बोरी गल्ला पूर्व प्रधान के घर जाने से पहले ही वर्तमान प्रधान हांजी  कलीम के दरवाजे पर गलती से लेकर पहुंच गया जिसमें जिसे देख गांव वाले दर्जनों की संख्या मे वर्तमान प्रधान हांजी अब्दुल कलीम के घर ले जाकर खड़ा कर दिया । और पूछने लगे कि यह माल कहां लगाया जाएगा । इतने में ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान से पूछने लगे की प्रधान जी आप ही सब गल्ला उठा लेंगे। तो जनता को क्या मिलेगा। उन्होंने कहा  कि नहीं भैया मेरा गल्ला नहीं है हम पता करते हैं कि यह गल्ला कहां से आया और किसके यहां जाना है ।जानकारी प्राप्त करने पर यह प्राप्त हुआ  कि यह गल्ला पूर्व प्रधान मोहम्मद जुबेर फारुकी के भाई मोहम्मद कोसेन फारूकी जो नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के अवैतनिक अध्यापक हैं एक लंबे अंतराल से कौसेन फारूकी इन्हीं के घर गल्ला रखरखाव के लिए रखा जाता है ।और यहीं से उठकर मिड डे मील योजना का भोजन बनाने के लिए विद्यालय जाता है । लेकिन ग्रामीणों में यह चर्चा हुआ कि वह प्रधान नहीं है लेकिन इनके घर क्यों जा रहा है । ग्रामीणों ने आपत्ति जताई ।मौके पर पुलिस आई और  तीन ठेले पर लदा गल्ला अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दिया । कन्हई लाल कोटेदार को बुलाया गया तथा तौल करने वाले मुन्ना जो सारा कार्यभार देखता है उससे पूछताछ किया गया । पुलिस ने मुन्ना को व कन्हई लाल को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया ।  पुलिस ने अपने अधिकारियों से जानकारी प्रधान कर दिया।  इस संबंध मेंएस आई  प्रेम कुमार यादव ने बताया यह मामला जिला आपूर्ति अधिकारी से संबंधित है इसलिए इसको जिला आपूर्ति अधिकारी के संज्ञान में डाल दिया गया है । उन्होंने बताया जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।  ज्ञात हो कि इस विषय में ग्राम प्रधान मोहम्मद कलीम ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर से कोतवाल रुपईडीहा को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग किया  । समाचार लिखे जाने तक जिला आपूर्ति अधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है । पुलिस ने बरामद गल्ले को अपने कब्जे में लेकर अधिकारियों को जानकारी प्रदान कर दिया । इस संबंध में कस्बा इंचार्ज एसआई प्रेम कुमार यादव ने बताया कि मामला जिला आपूर्ति अधिकारी से संबंधित है इसलिए इसकी कार्यवाही जिला जिला आपूर्ति अधिकारी जांच उपरांत करेंगे।

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature