Nature

बिना बैंक के क्षेत्र का विकास सम्भव नहीमण्डल प्रमुख रविन्द्र सिंह इंडियन बैंक

बिना बैंक के क्षेत्र का विकास सम्भव नही

मण्डल प्रमुख रविन्द्र सिंह इंडियन बैंक




फखरपुर(बहराइच)वि0ख0 अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे सन 1983 में इलाहाबाद बैंक की शाखा को स्थापित किया गया था।कोई समस्या आने पर उक्त शाखा को नंदवल से 8कि0मी0 दूर गजाधरपुर में शिफ्ट कर दिया गया।तभी से ग्राम व क्षेत्र वासी उक्त शाखा को पुनः नंदवल में स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे।



 बैंक पुनर्स्थापना समिति के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के अथक प्रयास से आज इंडियन बैंक के मण्डल प्रमुख रविन्द्र सिंह
शाखा प्रबंधक नंदवल अनूप वर्मा
इंटिगिरा हेड पृथ्वीराज चौहान।
बी0सी0 दिलीप वर्मा गांव पहुंच कर लोगों से रूबरू हुए।

गांव व क्षेत्र वासी सभी लोगों ने बैंक न होने से सम्बंधित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।जिस पर मण्डल प्रमुख इंडियन बैंक रविन्द्र सिंह व शाखा प्रबंधक अनूप वर्मा लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया व लोगों को आश्वस्त किया बहुत जल्द नंदवल में बैंक के शाखा की व्यवस्था कर दी जाएगी।इस मौके पर पुनर्स्थापना समिति के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य मंशाराम यादव, सुरेंद्र गौड़ अध्यापक, राजेश सिंह,देवेन्द्र सिंह, चन्द्रेश वर्मा,व तमाम गांव व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट
वेद प्रकाश श्रीवास्तव
फखरपुर, बौंडी-बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature