Nature

अब थानाध्यक्ष को थाने का चार्ज लेने से पहले भरना होगा इमानदारी का शपथ पत्र

अब थानाध्यक्ष को थाने का चार्ज लेने से पहले भरना होगा इमानदारी का शपथ पत्र
बहराइच। जनता के प्रार्थना पत्रों पर त्वरित सुगम निष्पक्ष व बिना रिश्वत के इंसाफ दिलाने को वचनबद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी ने जिले के सभी थानों पर रिश्वत मांगने वाले कर्मियों पर जनता का पहरा लगाते हुए अपने मोबाइल नम्बर के साथ साथ सम्बन्धित अधिकारियों के नम्बर जारी कर थानों पर भी बोर्ड लगाया है।इसी कड़ी में .....मैं ईमानदार हूं… थाने में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा। व असहायों को पूरी ईमानदारी के साथ न्याय दिलवाऊंगा। लोभ और लालच में नहीं फंसूंगा। किसी के दबाव में कोई अन्याय नहीं करूंगा। कर्तव्यों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहूंगा… अब थानों का चार्ज लेने से पहले निरीक्षक व एसआई को कुछ इसी तरह का शपथ पत्र भरना होगा। शपथ पत्र का प्रारूप तैयार हो रहा है।

भ्रष्टाचार की जड़ पर करारा अंकुश लगाने के लिए यह पहल बहराइच एसएसपी ने की है। एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के 23 थानों में थानाध्यक्षों की पोस्टिंग करने से पहले उनसे शपथ पत्र भरने होंगे। जिससे पुलिस की छवि में काफी निखार आएगा और आए दिन लगने वाले आरोपों पर जवाबदेही होगी। बताया जा रहा है कि शपथ पत्र का प्रारूप तैयार हो रहा है। वहीं, एसएसपी के फरमान और सख्त तेवरों से विभाग में हलचल मच गया है

*रूपैडिहा नबाबगंज से आमिर अहमद की रिपोर्ट*

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature