Nature

मनरेगा योजना में हुआ गड़बड़ झाला, जांच पर उठे सवाल

मनरेगा योजना में हुआ गड़बड़ झाला, जांच पर उठे सवाल
ग्राम पहाड़ापुर में ही एक ही व्यक्ति को दो नाम से दिया गया पशु शेड व बकरी शेड का लाभ


कर्नलगंज/हलधरमऊ, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक हलधरमऊ में मनरेगा योजना में हुए बड़े पैमाने पर गड़बड़झाले की जांच पर सवाल उठना शुरू हो गया है। जहाँ अधिकारियों की संवेदनहीनता के चलते विभाग की काफी किरकिरी हो रही है। हलधरमऊ ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पहाड़ापुर में एक ही व्यक्ति का नाम दो योजनाओं में लाभान्वित होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं जांच आख्या से असंतुष्ट शिकायतकर्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संपूर्ण मामले से अधिकारियों को अवगत कराते हुए इसकी पुनः जांच की मांग की है। 
अन्नू पुत्र भूलन शुक्ल निवासी पहाड़ापुर ने शिकायत पत्र में दर्शाया है कि हमारे गांव में अन्नू उर्फ इकबाल नामक एक व्यक्ति निवास करता है। ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से इकबाल के नाम पर बकरी शेड व अन्नू के नाम पर पशुशेड का निर्माण कार्य दर्शाकर मनरेगा योजना के अंतर्गत लाखों रुपयों का भुगतान करवा लिया गया है। अन्नू शुक्ल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत विभाग भ्रष्टाचारियों को बचाने का भरपूर प्रयास कर रहा है। अन्नू ने बताया कि हमारे नाम से पशुशेड का निर्माण कार्य दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान करा लिया और हमे भनक तक नही लगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर किये गए शिकायत पर ग्राम सचिव ने भ्रामक आख्या प्रस्तुत कर अधिकारियों को गुमराह करने का काम किया है। गंभीर विचारणीय विषय है कि इकबाल के नाम पर बकरी शेड का निर्माण किया गया है और अन्नू के नाम पर पशुशेड का निर्माण, जबकि अन्नू व इकबाल एक ही व्यक्ति का नाम है। आखिरकार प्रकरण में अधिकारी किसे और क्योँ बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि अन्नू नामक व्यक्ति निरंतर अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर गुहार लगा रहा है कि उसके नाम पर फर्जी तरीके से निकाले गए धन की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। इस प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने पर बीडीओ हलधरमऊ राजेंद्र यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच जिलास्तरीय टीम द्वारा की जा रही है और सवालों का जवाब देने से बचते नजर आये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature