Nature

चेहल्लुम के जुलूस को लेकर नंदवल बाजार में हुई पीस कमेटी की बैठक

चेहल्लुम के जुलूस को लेकर नंदवल बाजार में हुई पीस कमेटी की बैठक
सी0ओ0 महसी जय प्रकाश त्रिपाठी व तहसीलदार कैसरगंज, थानाध्यक्ष बौंडी गणनाथ प्रसाद के बीच गांव वालों ने रखी अपनी अपनी बात
मोहर्रम के जुलूस को नये रास्ते पर ले जाने के बाद  चल रहे विवाद में नहीं निकला कोई हल


थानेपर बुलाया जिम्मेदार लोगों को

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल बाजार में मोहर्रम के जुलूस को पुराना रास्ता अवरुद्ध होने के कारण जुलूस को नए रास्ते से बौंडी पुलिस ने निकलवाया था।हालांकि पुलिस की सक्रियता से बड़ा विवाद होने से बचा।
             बताते चले नंदवल बाजार का मोहर्रम का जुलूस जमाने से बीच गांव से होकर जूनियर हाईस्कूल नंदवल प्रांगण में होकर निकलता था।इस वर्ष कुछ महीने पहले स्कूल के बाउंड्रीवाल में गेट लगवा दिया गया।इस कारण गांव के कुछ सम्भ्रान्त ब्यक्ति व पुलिस प्रशासन ने गांव के बाहर बाई पास से होकर जुलूस को निकलवा दिया गया था।जिसमें रास्ते में रह रहे कुछ हिन्दू परिवार व सन्यासी दसनामी मठ नंदवल के महन्त चैतन्य पुरी जी महाराज ने आपत्ति जताई।जिस पर प्रशासन ने चेहल्लुम से पहले पीस कमेटी की बैठक नंदवल बाजार में आहूत की।जिसमें तहसीलदार कैसरगंज, सी0ओ0 महसी जय प्रकाश त्रिपाठी,थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद बौंडी, ग्राम सभा के प्रधान व गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। हालांकि ग्राम प्रधान मो0 याकूब ने बताया कि चेहल्लुम में विवादित रास्ते पर कोई जुलूस नही निकलता है।सभी लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। लेकिन किसी बात पर सहमति नहीं बन पायी।इस पर पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदाय के सम्भ्रान्त ब्यक्तियों को थाने पर बुलाया है।शान्ति व्यवस्था कायम है।

रिपोर्ट
वेद प्रकाश श्रीवास्तवफखरपुर, बौंडी-बहराइच

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature