Nature

बाघ सुरक्षा माह दिसम्बर 2022

बाघ सुरक्षा माह दिसम्बर 2022
जंगल की खाद्य शृंखला का प्रमुख जीव है बाघ


कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग एवं कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में निशानगाढ़ा रेंज की ग्राम सभा रमपुरवा के कोहली गाँव में बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत एक कार्य शाला का आयोजन किया गया ! 
कार्यशाला में ग्रामीणों को जंगल में बाघों की उपस्तिथि का महत्व समझाते हुये जागरूक किया गया ! 
कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी निशानगाढ़ा तारा शंकर यादव ने कहा कि बाघ हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है, बाघ बिना वजह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते, बाघ शाकाहारी वन्य जीवों की संख्या को नियंत्रित रखते हैं इसलिए बाघों का संरक्षण आवश्यक है !
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने कहा कि वनों से बाघ की सुरक्षा होती है और बाघ से वनों की, वनो से हमें अनेक प्रकार के लाभ होते हैं वनों से हमें शुद्ध हवा के साथ जलौनी लकड़ी, फूस, चारा, जड़ी बूटी इत्यादि, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम बाघों का संरक्षण करें ! 
इस अवसर पर शिछक हरिकेश चौबे,वन दरोगा इसरार हुसैन, बीट प्रभारी बंशी, मनोज, रमेश व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature