Nature

ब्रेकिंग,लगातार हो रही चोरियां रोक पाने व चोरियों के खुलासे में फ़िसड्डी थानाध्यक्ष फ़खरपुर पर गिरी एसपी की गाज

ब्रेकिंग,
लगातार हो रही चोरियां रोक पाने व चोरियों के खुलासे में फ़िसड्डी थानाध्यक्ष फ़खरपुर पर गिरी एसपी की गाज



कई अन्य इंस्पेक्टर भी इधर से उधर
बहराइच। लगातार हो रही चोरियों का खुलासा  कर  पाने  में नाकाम व महिला अपराधों में हो रही बढ़ोतरी के चलते थाना अध्यक्ष फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की गाज  आखिरकार गिर ही गई।  वह लंबे समय से थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर अंगद की तरह पैर जमाए बैठे थे।  क्षेत्र में लगातार चोरियां होती रही , महिला अपराधों की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई पर एक भी चोरियों का खुलासा नहीं हो सका। ज्यादातर चोरियों में पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने ही नहीं पहुंचे । यदि पहुंचे भी तो वह  घटनाएं भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई । अकेले कोठवल कला गांव में 6 माह में 6 चोरियां हो चुकी थी पर एक का भी खुलासा नहीं हो सका था। जिसमें पत्रकार राहुल सिंह के यहां लगभग 20 लाख की चोरी की घटना भी शामिल थी।  आखिरकार पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा कई थाना प्रभारी को इधर से उधर किया गया । अन्य थाना प्रभारी तो दूसरे थानों में थाना प्रभारी की कुर्सी पानी में सफल रहे पर वेद प्रकाश शर्मा को थाने की कमान न देकर डीसीआरबी भेज दिया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात शमशेर बहादुर सिंह को थाना प्रभारी रुपईडीहा बनाया गया है जब कि रुपईडीहा के प्रभारी रहे श्रीधर पाठक को थाना मोतीपुर में बतौर प्रभारी तैनात किया गया है। वहीं प्रभारी डीसीआरबी रहे मनोज कुमार पांडे को थाना प्रभारी कोतवाली देहात बनाया गया है जबकि प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी फखरपुर  की जिम्मेदारी दी गई है । बीते दिनों डीआईजी ने  कहा था कि जिन थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं ज्यादा होंगी तो उनको गम्भीरता से लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा का कहना है कि थाना प्रभारियो के कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग  की जा रही है। बेहतर कार्य न कर  पाने व कार्यो में फिसड्डी पाए जाने वाले थाना प्रभारियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature