Nature

पत्रकार की हत्या के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

जरवलरोड बहराइच

शुक्रवार को बिहार के अररिया  में एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार की घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।
शुक्रवार को विहार के अररिया में एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव (40) की शुबह घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष के.के.मिश्रा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय को सौंपा और दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा शान्ति के लिए प्रार्थना की। ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने, परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने तथा हत्याकांड में सामिल सभी लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गई है। इस अवसर पर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला, महामंत्री प्रदीप जायसवाल,अशोक कुमार सोनी,कैलाश नाथ राना,संजय श्रीवास्तव, अजय वर्मा, राम कृपाल यादव,रेखा गौतम,अन्नी बानो,तहसील अध्यक्ष कैसरगंज सुनील गुप्ता, इसरार सिद्दीकी,अनिल सोनी समेत उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature