Nature

आज विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के मैनेजमैंट विभाग द्वारा मैनेजमैंट के के छात्र-छात्राओं के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया

आज विनायक विद्यापीठ,  मोदीपुरम के मैनेजमैंट विभाग द्वारा मैनेजमैंट के के छात्र-छात्राओं  के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया


 जिसका विषय मेक इन इंडिया थीम के अन्तर्गत  *"हाऊ टू बी एन एंटरप्रेन्योरर*" रहा,  जिसमें मुख्य अतिथि  वाकेंटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के ग्रुप डॉयरेक्टर डाॅ.  प्रताप सिंह   को आमंत्रित किया गया, जिनका स्वागत संस्थान की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा, मैनेजमैंट विभागाध्यक्ष डॉ. किरन तोमर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा द्वारा बुके देकर किया। इस सेमिनार  की शुरुआत सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई



 तत्पश्चात  मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप पर अलग अलग उद्योग के लिए अपने विचार रखे तथा उद्योग को कैसे शुरू किया जाय बताया, जैसे फूलों से धूप बत्ती बनाना, लाइब्रेरी कैसे शुरू की जाए, दवाइयो का उद्योग कैसे शुरु किया जाए, इसी के साथ छात्रों ने अपने व्यापार का ऑनलाइन  प्रचार-प्रसार कैसे किया जाए, बताया । छात्रों द्वारा दी गई पीपीटी की मुख्य अतिथि द्वारा सराहना की तथा निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार बीबीए के तृतीय वर्ष की मुस्कान एवं शिवानी को, द्वितीय पुरस्कार बीबीए प्रथम वर्ष के जैकी को एवं तृतीय पुरस्कार एमबीए द्वितीय वर्ष के अभिषेक चौधरी को देकर सम्मानित किया इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट देकर उनका मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप रोजगार लेने वाले न बनकर, रोजगार देने वाले बने, उन्होंने छात्र-छात्राओं को कई उदाहरण भी दिए जिसमें नौकरी करने वालों ने नौकरी छोड़कर अपना उद्योग लगा देश में अपना नाम रोशन किया। वही संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर अनुप्रिया शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं  द्वारा दी गई पीपीटी की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में  मैनेजमेंट विभाग अध्यक्ष डॉक्टर किरन तोमर ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी मेहनत लक्ष्य के आधार पर निर्धारित करें और उसी के आधार पर आगे बढ़ते रहे। 
इस सेमिनार में मैनेजमेंट विभाग के सहायक प्रोफेसर पारुल शर्मा, सतेंद्र चौधरी, सोनम शर्मा, बीजेएमसी विभाग अध्यक्ष  सारिका गौतम, सहायक प्रोफेसर रंजीत सिंह , आईटी हेड अजय तिवारी, हिमांशु शर्मा के अलावा मैनेजमेंट विभाग के सभी छात्र-छात्राएं  मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन मैनेजमेंट विभाग की छात्रा तनु सिसोदिया ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature