Nature

धनाभाव में नहीं टूटेंगे खिलाड़ियों के सपने : सुनील सिंह

धनाभाव में नहीं टूटेंगे खिलाड़ियों के सपने : सुनील सिंह

- राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का हुआ अनावरण 


- प्रदेश की आठ टीमें करेंगी प्रतिभाग


-  15 फरवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू होगा मुकाबला

- प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी मोनिका रानी करेंगी



बहराइच : भारत नेपाल सीमा से सटे तराई के बहराइच जिले में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के युवा नेता सुनील सिंह ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण करते हुए प्रतियोगिता का आगाज किया। गुरुवार से प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। इसमें प्रदेश की आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी।




     शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15 फरवरी से अंडर 19 देवीपाटन चैलेंज कप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शुरू होगा। ट्रॉफी का अनावरण करने पहुंचे प्रतियोगिता के संरक्षक व युवा भाजपा नेता सुनील सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि सीमा से सटे बहराइच जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि धनाभाव में अब किसी भी खिलाड़ी के सपने नहीं टूटेंगे। खिलाड़ियों को निखारने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जालौन, लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली, मुरादाबाद समेत आठ जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी।  जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा किया जाएगा। विशिस्ट अतिथि के रूप में एसपी वृंदा शुक्ल भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान डीसीए सचिव (डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन) ओ यूपी वोमेन्स क्रिकेट कमेटी चैयरमैन इशरत महमूद खान , जामिया इस्लामिया के पूर्व कप्तान चांद  क्रिकेटर ,अभिषेक शुक्ला ,अटल सिंह, सबीहूल हसन ,अमित ठाकुर ,मन्नू सिंह , गोविंद सिंह चौहान , आयुष चित्रांश, निखिल श्रीवास्तव ,शादाब खान, अकील अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature