Nature

शिक्षा बनी व्यवसाय, प्रवेश पत्र देने के नाम हो रही छात्रों से धन उगाही

शिक्षा बनी व्यवसाय, प्रवेश पत्र देने के नाम हो रही छात्रों से धन उगाही
मामला फखरपुर अंतर्गत राम नरेश इंटर कालेज का है जहा विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र महज इस वजह से नहीं दिया जा रहा है क्यों की उनकी कुछ फीस बाकी है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा का यह कथन है की बाकी फीस जमा करने के बाद ही प्रवेश पत्र दिया जाएगा, इस बात को लेकर कुछ अभिवावकों ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा की बच्चो का भविष्य मत खराब करिए कही न कही से व्यवस्था कर चार छह दिन में शेष फीस भर दूंगा।
पर शिक्षा के सौदागर अनिल शर्मा लोगों की एक नही सुन रहे, उनका कहना है की पूरी फीस देने  के बाद ही दूंगा प्रवेश पत्र चाहे परीक्षार्थी परीक्षा दे या न दे मुझसे कोई वास्ता नहीं ।
कॉलेज की इस व्यवस्था देख तमाम परीक्षार्थी रह जायेंगे परीक्षा वंचित,,
इस विषय की जानकारी जिलाधिकारी महोदया को भी दी जा चुकी है।
अब देखना यह है की जो गरीब शिक्षा के दलालों से सौदा नहीं कर  पाए क्या उनके भी पुत्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, या उन्हें भी शिक्षा के सौदागरों का शिकार होना होगा,,

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature