Nature

मसूद खान ने देवीपाटन के मेघावी व देश प्रदेश के टॉपर छात्रों को क्या सम्मानित

मसूद खान ने देवीपाटन के मेघावी व देश प्रदेश के टॉपर छात्रों को क्या सम्मानित
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान ने पूर्व वर्षों की बात इस वर्ष भी गोंडा सर्कुलर रोड स्थित जेपी होटल के हाल प्रतिभा सम्मान समारोह में  देश व उत्तर प्रदेश  के टॉपर  व देवीपाटन मंडल के उन सभी मेधावी छात्रों को जिन्होंने UPSC NEET JEE क्वालीफाई किया था तथा  UP Board  CBSE Board ICSE Board में  जिन्होंने अच्छा रैंक हासिल किया था उन सभी बच्चों को सम्मानित व पुरुष्कृत किया गया और उनके परिवार वालों को भी मसूद खान ने सम्मानित किया  इस कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि मदर टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन  पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान रहे  कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडा के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर ओ एन पांडे  रहे कार्यक्रम के विशिष्ट स्थिति गोंडा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के मैनेजर  प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ मोहम्मद सादिर खान रहे और  शहर के तमाम बुद्धिजीवी और समाजसेवी भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए थे सब लोगों ने मसूद आलम खान के द्वारा हर वर्ष देवीपाटन मंडल प्रदेश स्तर के छात्रों को सम्मानित करने का जो काम कर रहे हैं उसकी सराहना की इस अवसर पर बोलते हुए  मोहम्मद अरशद खान ने कहा की मसूद खान इस देवीपाटन मंडल के  शिक्षा में पिछड़ा पन को दूर करना चाहते हैं और इस देवीपाटन मंडल की तरक्की चाहते हैं डॉक्टर ओ  एन पांडे ने कहा कि मसूद आलम खान समाज के हर वर्ग जो समाज का गरीब तबका है जो उसको हौसला देने का काम कर रहे हैं उन्हे प्रोत्साहित करने  का काम कर रहे हैं ताकि वह पढ़ लिख करके अपने अधिकार और सम्मान को पा सके अपने परिवार का नाम अपनी जनपद का नाम अपने इलाके का नाम रोशन कर सके डॉक्टर मोहम्मद सादिर खान ने कहा की मसूद खान इस जनपद के ऐसे व्यक्त हैं जो जनपद में हर समाज हर वर्ग हर तबके के लिए दर्द रखते हैं वह गरीब हो चाहे वह किसान हो चाहे वह नौजवान हो चाहे वह छात्र हो कई सालों से मसूद खान के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह करके बच्चों को सम्मानित किया जाता रहा है क्योंकि मसूद खान एक अच्छे समाजसेवी ही है नहीं बल्कि एक बौद्धिक व्यक्ति भी हैं जो राजनीति से ऊपर उठकर बहुत सारे काम इस जनपद के  भलाई के लिए करते हैं कार्यक्रम में शहर के तमाम प्रतिष्ठित डॉक्टर समाजसेवी और टीचर्स प्रिंसिपल्स उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature