Nature

पुलिस ने चोरी की डीसीएम व 84 पाइप बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की डीसीएम व 84 पाइप बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनरथ एक्सप्रेस संवाददाता
बहराइच। फखरपुर पुलिस ने चोरी का डीसीएम और 84 प्लास्टिक के पाइप बरामद किए। चोरी में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार की तलाश पुलिस कर

बाजार, ज्ञानेन्द्र उर्फ सिताशू पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी सिहपुर थाना हुजुरपुर और राजू पुत्र मुस्तफा निवासी बुलहा हरिहरपुर थाना रानीपुर के विरुद्ध डीसीएम और समान चोरी करने का केस दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जल्द घटना के

बुधवार को भकला चौराहे पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान नसरुल्ला पुत्र सुभान उल्ला निवासी मगुहरि हलधर मउ थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से चोरी की टाटा DCM

रही है। गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलांव कृपापुरवा निवासी हरिगोबिन्द सिंह पुत्र सत्यभान सिंह ने 19 मई को फखरपुर थाने में नसरुल्ला पुत्र सुमान उल्ला निवासी ममुहरि हलधरमऊ थाना कटरा

खुलासे का निर्देश पुलिस को दिया। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय की अगुवाई में उप निरीक्षक अमित गुप्ता, एसआई मानिकराज यादव, हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह. अभयनन्दन और सिपाही दिग्विजय चौधरी की टीम

UP40 बीटी 3011 पर लदी 84 पाईप कीमत लगभग 10 लाख रूपये बरामद कर लिया गया। जिसको पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है  जनरथ एक्सप्रेस

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature