Nature

हाइटेंशन लाइन की केबिल दगने से दर्जनों गांवों की विजली गुल

हाइटेंशन लाइन की केबिल दगने से दर्जनों गांवों की विजली गुल
नई केबिल न लगाकर जुगाड़ के सहारे की जा रही थी विद्युत आपूर्ति


बहराइच। जरवलरोड विद्युत उपकेन्द्र के घाघराघाट फीडर पर कुडवा पुल के पास रेलवे लाइन के नीचे से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत लाइन की केबिल दग जाने से 20 गांवों की विजली गुल हो गयी। विजली विभाग की लापरवाही का दंश उमस भरी भीषण गर्मी में हजारों विजली उपभोक्ताओं को उठाना पड रहा है।विभागीय लापरवाही से विजली उपभोक्ताओं में लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

33/11 विद्युत उपकेन्द्र जरवलरोड के घाघराघाट फीडर में कुडवा पुल के नीचे से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत लाइन की केबिल बुधवार दिन में करीब दो बजे दग गयी। केबिल दगने से घाघराघाट फीडर के तप्पेसिपाह, अटवा,झुकिया,कसमढा,घूरनपुर,बरखण्डी पुरवा,रेवढा सहित 20 गांवो की विजली आपूर्ति ठप हो गयी।

उमस भरी भीषण गर्मी में हजारों लोगों को विजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ रहा है,जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पन्द्रह दिन पहले दगी हाइटेंशन केबिल को जुगाड़ के सहारे सही करके आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी। विभाग द्वारा नयी केबिल न लगाने से पन्द्रह दिन में दूसरी बार कई गावों की आपूर्ति ठपहो गयी।
इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी कैसरगंज राम गोपाल पाल को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

*बाक्स*

 जुगाड़ से की जा रही थी विद्युत आपूर्ति

बहराइच। पन्द्रह दिन पहले रेलवे की तीसरी लाइन निर्माण के चलते रेलवे लाइन के नीचे से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी और करीब 20 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। नई केबिल न लगाकर जुगाड़ के सहारे 20 घण्टे बाद  आपूर्ति बहाल कर दी गयी  थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature