Nature

जनपद की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में मा0 मंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

जनपद की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में मा0 मंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

मा0 मंत्री जी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों /मेधावी छात्र छत्राओं को
लैपटॉप वितरित किया
 मा0 मंत्री जी ने क्षय रोगियों एवं कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार किट वितरित की
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई  का भी कार्यक्रम संपन्न
मा0 मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आमजन से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी , समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

मा0 मंत्री जी ने विभागीय  कार्यों की भी की समीक्षा

हमीरपुर 30 अप्रैल 2022
      शासन के प्राथमिकता बिंदु ,कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की  समीक्षा बैठक  मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0 प्र0 श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।   
        इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद के 10 लाभार्थियों / मेधावी छात्र -छात्राओं को लैपटॉप वितरित किया। 06 टी0बी0 एवं 05 कुपोषित बच्चों / परिवारों को पोषाहार   किट वितरित किया तथा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की।
  तदोपरांत मा0 मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ही आमजन से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
    इस मौके पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनता की समस्याओं का जनपद स्तर / जमीनी स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो तथा आमजन को इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी मा0 मंत्रीगणों को विभिन्न जनपदों में भेजा गया है । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुसार अपने विभागीय कार्यों को सम्पादित किया जाए । उन्होंने कहा कि  अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कार्य किया जाए, गरीब व्यक्तियों को अपने परिवार का सदस्य मानकर उसकी हर संभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों के उच्चीकरण का प्रस्ताव बनाया जाए, इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव प्राप्त किया जाए । उन्होंने कहा कि राजस्व / कर करेत्तर से संबंधित विभागों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्तर पर राजस्व की हानि नहीं होनी चाहिए राजस्व बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाए, राजस्व बढ़ाने से ही विकास हेतु जरूरी बजट प्राप्त होता है इसमें लापरवाही न बरती जाए। 
      विकास कार्यों के  विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि अभियान चलाकर अवशेष लोगों/ पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं तथा उन्हें एक्टिवेट कराया जाए । पशु आश्रय स्थलों में चारा, पानी, भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा  पशु डॉक्टरों द्वारा गौआश्रय स्थलों पर नियमित रूप से विजिट कर जरूरत चिकित्सा जांच/ इलाज आदि का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन हेतु दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह  समय से राशन आदि वितरित किया जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा में माननीय मंत्री जी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संपादित होने वाले सभी कार्य समयबद्ध ढंग से किए जाएं। कहा कि घर घर कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लाई जाए। पाइप डालने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को पाइप डालने के पश्चात अवश्य बनाई जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार निर्धारित अवधि तक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ट्रांसफार्मर का समय से प्रतिस्थापन किया जाए। अवैध विद्युत कनेक्शनों पर कार्रवाई हेतु विजिलेंस की टीम द्वारा पारदर्शी ढंग से कार्रवाई की जाए  ,इसमें किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
       इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय डॉ चंद्र भूषण ने विभिन्न बिंदुओं यथा कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर, स्वास्थ सुविधाओं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अन्ना गोवंश संरक्षण, स्कूल चलो अभियान ,मिशन कायाकल्प ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण ,मुख्यमंत्री आवास योजना, जनपद में गेहूं क्रय व्यवस्था, टेबलेट इस स्मार्टफोन वितरण , कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पोषाहार वितरण ,बाढ़ की तैयारियों आदि बिंदुओं पर प्रगति के संबंध में माननीय मंत्री जी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि गेहूं खरीद के मामले में जनपद का प्रदेश में 13वा तथा मंडल में पहला स्थान है।
     
      इस दौरान बैठक में मा0 मंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अराजक तत्वों व गुंडों पर निरंतर कार्रवाई की जाए। जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। विभिन्न अपराधों का त्वरित ढंग से खुलासा किया जाय। जनपद में कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार वैश्य ने जनपद में हुई लूट , हत्या, महिला अपराध, एससी/एसटी अपराध , पॉक्सो एक्ट, दहेज अपराध  के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में मा0 मंत्री जी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।   
     इस मौके पर माननीय मंत्री जी ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रमिकों के नए पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य नियमित रूप से अभियान चलाकर किया जाए । अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कर उनको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।  सेवायोजन विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए , छात्र-छात्राओं/ युवाओं का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
       इस दौरान मा0 विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री नागेंद्र नाथ यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार, डीएफओ श्री यूसी राय, डीडीओ श्री विकास, सीएमओ डॉ एके रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री ब्रज किशोर गुप्ता , नगर पालिका अध्यक्ष श्री कुलदीप निषाद , एसडीएम व सीओ सदर सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
   सूचना विभाग हमीरपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature